JNU में हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच कुछ छात्रों ने पूरे प्रशासन ब्लॉक में तोड़फोड़ की और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के चारों और तरह-तरह के स्लोगन लिखकर गंदगी फैला दी. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने कल कहा कि कथित तौर पर परिसर में तोड़फोड़ करने वाले छात्रों की पहचान कर ली गई है और जल्द उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. उन्होंने कहा कि FIR सिर्फ प्रशासन ब्लॉक में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ की जाएगी, क्योंकि विवेकानंद की प्रतिमा तोड़ने वालों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
Advertisement
Advertisement