जयपुर में हर साल जगमग रहने वाले दुर्गा पूजा के पंडालों में इस बार कोई खास रौनक नहीं दिख रही है. वजह साफ है कोरोनावायरस. पंडालों पर भीड़ न उमड़े, इसके लिए पंडालों में विराजमान दुर्गा माता के वर्चुअल दर्शनों के इंतजाम किए गए हैं. लोग जूम ऐप के जरिए इससे जुड़ रहे हैं. कोरोना संकट के चलते इस बार पंडाल भी छोटा बनाया गया है. आयोजक सौरभ कक्कड़ ने कहा कि जयपुर व आसपास के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के हजारों लोग वर्चुअल तरीके से मां दुर्गा के दर्शन कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement