राजस्थान (Rajasthan) में बुधवार को शादियों का ‘अबूझ सावा' है. राजधानी जयपुर में करीब 4,000 विवाह समारोह सहित पूरे राजस्थान में इस दिन कई हजार शादियां (Weddings) होनी हैं. दरअसल, बुधवार यानी 25 नवंबर को को देवउठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) है. परंपरागत रूप से इसे ‘अबूझ सावा' कहा जाता है यानी इस दिन शादी-विवाह के लिए मुहुर्त निकलवाने की जरूरत नहीं होती. कोरोना संकट के कारण एक साथ हो रहे इतने शादी को लेकर प्रशासन परेशान है.
Advertisement
Advertisement