NDTV Khabar

हमारे बैंकों में निगरानी का स्तर क्या है?

 Share

सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने पीएनबी घोटाले की स्वतंत्र जांच का विरोध किया है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में एक जनहित याचिका पर सुनवाई हो रही थी उसी दौरान कोर्ट में अटारनी जनरल वेणुगोपाल ने कहा कि जांच शुरू हो गई है. एफआईआर दर्ज हो गई है. पंजाब नेशनल बैंक के जनरल सेक्रेट्री कृष्ण कुमार ने एक बयान जारी किया है कि 18000 तबादलों की ख़बर सही नहीं है. ख़ुद मैंने भी यह ग़लती की है इसलिए बकायदा कृष्ण कुमार जी को सॉरी बोलता हूं. कृष्ण कुमार जी पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले को लेकर शर्मिंदा है मगर मेरा मानना है कि इसे लेकर शर्मिंदा होने की कोई ज़रूरत नहीं है. जो घोटालेबाज़ हैं वो अभी बैंकों के चूना लगा रहे हैं. कृष्ण कुमार जी को देखना चाहिए कि उनके कर्मचारियों से किस तरह दबाव डाल कर बीमा से लेकर म्युचुअल फंड, तक बिकवाया जा रहा है. इसके लिए उन्हें टारगेट कर परेशान किया जा रहा है. कृष्ण कुमार जी को यह भी देखना चाहिए कि कर्मचारी क्यों सुबह के दस बजे से लेकर रात के नौ बजे तक काम कर रहे हैं. क्या वे अपनी ज़िंदगी के हकदार नहीं हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com