NDTV Khabar

यूजर्स की प्राइवेसी में दखल को लेकर उठ रहे सवालों पर व्हाट्सएप ने दी सफाई

 Share

व्हाट्सएप (WhatsApp ) के टर्म और पॉलिसी में बदलाव को लेकर सवाल उठ रहे हैं. वहीं यूजर्स के व्हाट्सएप से दूर जाने के डर से व्हाट्सएप ने कहा कि लोगों के निजी संदेश पूरी तरह सुरक्षित हैं और इन्हें कोई नहीं देख सकता. कंपनी का कहना है कि निजी खातों में कोई तब्दीलियां नहीं आई हैं.उसने कहा है कि व्हाट्सएप के संदेशों का कोई लेखा-जोखा नहीं रखता और न ही देखता है. ज्यादातर ऐप बिजनेस अकाउंट (WhatsApp business Account) को लेकर वहीं सिग्नल और टेलीग्राम जैसे विकल्पों की ओर यूजर्स का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. भारत में सिग्नल जनवरी में 18 लाख बार डाउनलोड हो चुका है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com