कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद किसानों का आंदोलन जारी है, उन्होंने कोर्ट द्वारा बनाई समिति को अस्वीकार करते हुए अपने तय कार्यक्रम को जारी रखा है. किसान नेता सतनाम सिंह साहनी ने NDTV से बात करते हुए बताया कि लोहड़ी के मौके पर वह तीनों कानून की प्रतियां जलाकर अपना सांकेतिक विरोध दर्ज कराएंगे. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को किसान बड़े स्तर पर ट्रैक्टर रैली के लिए भी तैयार है और बिना सरकार के कार्यक्रम में अवरोध पैदा किए अपनी रैली को जारी रखेंगे. उन्होंने बताया कि 22 और 23 जनवरी से ही देश के अलग-अलग राज्यों से किसान, रैली में शामिल होने के लिए आएंगे.
Advertisement
Advertisement