Yes Bank संकट का असर कारोबार जगत पर देखने को मिल रहा है. पेट्रोल पंप डीलर्स को लेन देन के मामले में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि Yes Bank के जमाकर्ताओं के लिए अगले एक महीने तक निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय की गई है. Yes Bank का जहां नई पूंजी जुटाने का प्रयास नाकामयाब रहा, वहीं बैंक से लगातार पर पूंजी निकल रही थी, जिस की वजह से बैंक का संकट गहरा गया.
Advertisement
Advertisement