ऑनलाइन फूड वेबसाइट जोमेटो (ZOMATO) पर एक व्यक्ति ने खाना ऑर्डर किया और जब उन्हें मैसेज के जरिए पता चला कि एक मुस्लिम डिलीवरी बॉय उनका खाना लेकर आ रहा है तो उन्होंने सावन होने का हवाला देते हुए जोमेटो से डिलीवरी बॉय बदलने को कहा. जोमेटो ने इससे इनकार कर दिया और ऑर्डर कैंसिल कर दिया. जोमेटो ने शख्स को ट्विटर पर करारा जवाब भी दिया है. जोमेटो ने लिखा, 'खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना ही धर्म है. '
Advertisement
Advertisement