बैंकों के विलय के खिलाफ व अपनी कई मांगों के समर्थन में बैंकिंग फेडरेशन ने प्रदर्शन किया. 24 घंटे की हड़ताल रही. बैंक अफसरों के यूनियन ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया. बैंकों के विलय को लेकर इनका प्रदर्शन हुआ है. पटना, विशाखापट्नम, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, विजयवाड़ा सहित कई शहरों में प्रदर्शन हुआ है. आंध्र बैंक के कर्मचारियों ने यूनियन बैंक के साथ हुए विलय के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि हम रीजनल बैंक हैं. उनका विलय यूनियन बैंक में हो जाने से उनका मुख्यालय ही नहीं रहा. आंध्र बैंक लोगों के इमोशन के साथ जुड़ा है. सबकुछ अब यूनियन बैंक के साथ होगा. आंध्र बैंक का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. आंध्र बैंक कर्मचारी संघ के 10000 से अधिक सदस्य हैं. सभी के हड़ताल में शामिल होने का दावा किया गया. हड़ताल में शामिल अन्य यूनियन का कहना है कि विलय होने से बैंक की ब्रांचों की संख्या कम हो रही है. बैंकों में नौकरियां कम हो रही हैं. भारत में बैंक सेवाओं को बढ़ाने की ज़रूरत है लेकिन यहां कम हो रहे हैं. इस हड़ताल में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए भी मांग रखी गई कि सर्विस चार्ज न बढ़ाए जाएं. ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज़ यूनियन और बैंक एम्पलाइज़ फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य इसमें शामिल हुए.
Advertisement
Advertisement