NDTV Khabar

गोरखपुर में बच्चों की मौत का मामला: डॉ. कफील के परिवार ने लगाए कई आरोप

 Share

11 अगस्त 2017 को गोरखपुर के BRD अस्पताल में Oxygen की कमी की वजह से कई बच्चों की मौत हो गई .इस हादसे की जांच के लिए बनाई गई कमेटी ने नौ लोगों को ज़िम्मेदार माना जिसमें doctor कफील खान भी शामिल थे. ये वो कफील खान हैं जिन्हें मीडिया ने पहले हीरो के तैर पर पेश किया. बताया कि उनके इंतज़ाम किए गए oxygen cylinders के कारण करीब सौ बच्चों की जान बची. लेकिन बाद में ना सिर्फ लापरवाही का आरोप लगाकर उन्हें suspend किया गया बल्कि कई और आरोप के तहत और मौतों के लिए ज़िम्मेदार लोगों में एक बता कर गिरफ्तार भी किया गया. अब उनका परिवार सामने आया है और आरोप लगाया है दिल की बीमारी होने के बावजूद उन्हें जेल में सही इलाज नहीं मिल रहा है. एक और गंभीर आरोप ये है कि bail में जान बूझ कर देरी की जा रही है ताकि दोषी सज़ा से दूर रहे. इस परिवार से बात की है हमाके सहयोगी सुशील महापात्रा ने.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com