NDTV Khabar

प्राइम टाइम: विदेश में भी भारत के किसानों से करीबी संपर्क

 Share

सूरज अडिया यू ट्यूब पर एन आर आई समय एक रेडियो चैनल चलाते हैं. तेलंगाना के हैं. न्यू जर्सी में नौकरी करते हुए भी भारत के किसानों के संपर्क में रहते हैं और लगातार उनसे बात करते हैं. मुझे लगा कि उतनी दूर बैठकर कोई आधार की समस्या को, किसानों की कर्ज़ माफी को कैसे देख रहा है,आपके सामने लाते हैं. सुरेश अडिगा तेलुगू भाषी हैं मगर हिन्दी भी बोलते हैं इसलिए उनका शुक्रिया. पांच मिनट की मुलाकात में हमने तय किया कि इनसे बात करते हैं. ये बातचीत आप देखिए और सोचिए कि कोई वहां नौकरी करते हुए भी भारत के किसानों के लिए किस तरह से लगा हुआ है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com