महाराष्ट्र में घटे कोविड मामलों में जैसे ही कुछ राहत दिखी, मौत के आंकडें एक बार फिर तेज़ी दिखा रहे हैं. राज्य में एक दिन में 95 मौतें हुई हैं. भारत के कुल ऐक्टिव मामलों में 19% मामले महाराष्ट्र से हैं वहीं कुल मौतों में 33% महाराष्ट्र से हैं. राज्य के 4 ज़िलों में 64% ऐक्टिव मामले हैं और राज्य की 54% मौतें भी इन्हीं ज़िलों के नाम है. महाराष्ट्र सरकार के टेक्निकल अड़वाइज़र मानते हैं ‘सुपर स्प्रेडर' पर लगाम ज़रूरी है.
Advertisement
Advertisement