NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: SKMCH अस्पताल का ICU तय मानकों पर कितना खरा?

 Share

बिहार में इंसेफ्लाइटिस से 130 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है. साल 2012 में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही थे जब 178 बच्चे मरे थे, 2014 में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री थे जब 139 बच्चे मरे थे, 2019 में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं जब 130 बच्चों की मौत हो चुकी है. अस्पताल को सारी सुविधाओं से लैस करने के लिए सात साल का वक्त काफी था. कुछ सुधार हुआ मगर नाम का ही. इस समय मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेमोरियल अस्पताल में जो आईसीयू है उसका हाल भी समझना चाहिए. 17 दिनों में 109 बच्चे मरे तो आनन फानन में पिडियाट्रिक आईसीयू की संख्या चार कर दी गई. दूसरे विभागों के वार्ड को ही आईसीयू में बदल दिया गया. जहां एक बिस्तर पर चार-चार बच्चों को रखा गया है. इसे आईसीयू की जगह एयरकंडीशन जनरल वार्ड कहा जाना चाहिए. क्या आपने ऐसा आईसीयू देखा है जहां पचासों लोग चल रहे हों? मंत्री दौरा कर रहे हों, कैमरा अंदर से रिकॉर्ड कर रहा हो.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com