दिल्ली के मोतीनगर में एक कार को तोड़ने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक कांवड़िया को गिरफ़्तार कर लिया है. कल ही हमने आपको दिखाया था कि कई कांवड़िये मिलकर कार को बुरी तरह तोड़ रहे थे और उसके बाद उसे उलट दिया था. वहां खड़े पुलिस के जवान उस दौरान ये सब देखते रहे. कांवड़ियों का आतंक गुरुवार को बुलंदशहर में दिखा जहां ख़ुद पुलिस उनके निशाने पर रही. ये वही पुलिस है जिसके वरिष्ठ अधिकारी हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर फूल बरसाते दिखे. वैसे आज शिवरात्रि के साथ ही कांवड़ बंद हो गई है, लेकिन इस बीच कांवड़ियों ने सड़कों पर जो उत्पात किया उसने उन शिवभक्तों को भी लोग संदेह से देखने लगे जो पूरे भक्ति भाव से कांवड़ यात्रा में शामिल रहे.
Advertisement
Advertisement