देश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. यहां संक्रमितों का आंकड़ा 42 लाख के पार हो चुका है. सोमवार को एक बार फिर 90 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए. भारत अब कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर आ गया है. इस हालत में कोरोना को लेकर सरकारों में, समाज में, मीडिया में तत्परता नहीं दिखती. कोरोना लोगों को सिर्फ शारीरिक तौर पर ही नहीं मानसिक तौर पर भी जबरदस्त तकलीफ दे रहा है. दिल्ली से नोएडा में जितनी मौतें कोरोना की वजह से हुई हैं, उससे ज्यादा लोगों ने आर्थिक तंगी की वजह से खुदकुशी कर ली. यहां मार्च से लेकर अब तक 165 लोगों ने आत्महत्या कर ली.
Advertisement
Advertisement