NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : JAMIA - शाहीन बाग़ की शानदार औरतें, 26 दिनों से डटी हैं धरने पर

 Share

नागरिकता संशोधन क़ानून, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर देश के तमाम इलाकों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. दिल्ली के जामिया नगर के पास शाहीन बाग में 15 दिसंबर से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन भी दिन रात जारी है. समाज के हर वर्ग के लोगों के साथ-साथ रात के वक़्त यहां हर उम्र की महिलाएं भी आकर बैठ रही हैं और धर्म के आधार पर भेदभाव का विरोध कर रही हैं. इस बीच आज इस प्रदर्शन को लेकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ये लिखकर ग़लतफ़हमी पैदा करने की कोशिश की कि वो सड़क पर हो रहे इस प्रदर्शन से हटने को तैयार हैं. लेकिन प्रदर्शनकारी अब भी यहां डटे हुए हैं. इनमें छात्र-छात्राओं और महिलाओं की तादाद भी काफ़ी है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com