कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच हिन्दुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड को लेकर युद्ध चल रहा है. राहुल चुनौती दे रहे हैं कि एच ए एल को एक लाख करोड़ का ठेका नहीं दिया गया है, निर्मला सीतारमण सबूत पेश करें. निर्मला सीतारमण कहती हैं कि राहुल झूठ बोल रहे हैं. सरकार ने एक लाख करोड़ का ठेका दिया है. रक्षा मंत्री का ये बयान ज़मीन पर कितना सही साबित होता है, विष्णु सोम की इस रिपोर्ट में इसी की पड़ताल है, जिसमें ये भी सामने आया है कि HAL को तनख़्वाह देने के लाले पड़ गए हैं.इतिहास में पहली बार HAL को तनख़्वाह और अन्य खर्चों के लिए 962 करोड़ रुपए उधार लेने पड़े हैं.
Advertisement
Advertisement