NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: क्या शाहीन बाग से मुगल राज आ जाएगा?

 Share

शाहीन बाग का धरना शांतिपूर्ण ही रहा, कोई हिंसा नहीं हुई. फिर भी इसे लेकर सरकार के मंत्री से लेकर बीजेपी सांसदों ने न जानें क्या-क्या बयान दिए. इस धरने को लेकर खतरे की ऐसी-ऐसी कल्पना पेश की गई जैसे लगा कि भारत में कोई शासन व्यवस्था ही नहीं है. किसी मोहल्ले की भीड़ आकर दिल्ली पर मुगल राज कायम कर देगी. मुगलों का राज मोहल्ले से नहीं निकला था. इतिहास का इस तरह से देखा जाना आबादी के उस हिस्से को बीमार करने लगेगा, जिन्हें यह समझाया जा रहा है कि एक मोहल्ले में धरने पर बैठे लोग हिन्दुस्तान जैसे विशाल मुल्क पर मुगल राज कायम कर देंगे. इस शाहीन बाग को बदनाम करने के लिए क्या-क्या नहीं हुआ. बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने एक फर्जी वीडियो अपलोड किया जिसे कई चैनलों ने कथित रूप से स्टिंग का रूप देकर चलाया. आप तक बात पहुंचाई गई कि यहां पर पैसे देकर धरने पर बैठने के लिए औरतें लाई गईं. ऑल्ट न्यूज और न्यूज लौंड्री ने जब इस कथित स्टिंग का खुलासा किया तो किसी ने जनता को दोबारा बताया भी नहीं कि शाहीन बाग को बदनाम करने के लिए एक ऐसे वीडियो को अपलोड किया गया जो शाहीन बाग से आठ किमी दूर रिकॉर्ड किया गया था.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com