झारखंड की राजधानी रांची में इन दिनों मदर टेरेसा द्वारा स्थापित संस्था मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी के एक सेंटर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि इस सेंटर में नवजात बच्चों की तस्करी होती है, उन्हें पैसे लेकर बेचा जाता है... इस सिलसिले में पुलिस अब तक एक नन और उसकी सहायिका को गिरफ़्तार कर चुकी है. इस बीच रोमन कैथोलिक चर्च ने कहा है कि इस मामले में नन से ज़बर्दस्ती गुनाह कबूल करवाया गया है और ये मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी को बदनाम करने की साज़िश है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस मामले को ये कहते हुए सियासी रंग दे दिया कि बीजेपी मदर टेरेसा की इस संस्था को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
Advertisement
Advertisement