NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : दिल्ली दंगों पर अमित शाह ने बात घुमाई या जवाब दिया?

 Share

जिस दिल्ली दंगे में 50 से अधिक लोग मारे गए और 500 से अधिक घायल हो गए, क्या आप नहीं जानना चाहेंगे कि जब इस पर लोकसभा में चर्चा हुई तो सदन में क्या बात हुई, विपक्ष के नेताओं ने क्या तैयारी की थी और सरकार की तरफ से गृहमंत्री और बीजेपी के सांसदों ने क्या कहा. आप भी लोकसभा की वेबसाइट पर सभी के भाषणों को पूरा पढ़ सकते हैं क्योंकि वहां शब्दश: होता है. बीजेपी के दो सांसदों ने अपने भाषण में न्यायपालिका पर गंभीर सवाल उठाए. सभी पक्षों के बोलने के बाद जबाव देने के लिए गृहमंत्री अमित शाह उठे. मृतकों और घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की. फिर दिल्ली पुलिस की तारीफ की. कहा कि 36 घंटे में दंगे रोक दिए. दिल्ली के बाकी हिस्से में फैलने से रोक दिया पुलिस ने. सवाल हो रहा था कि राजधानी दिल्ली में 36 घंटे दंगे होते रहे, जवाब मिला कि 36 घंटे के भीतर रोक दिए गए. यही लाइन बीजेपी सांसदों की थी, यही लाइन गृहमंत्री की रही. उन्होंने अपनी जवाबदेही के बारे में कहा कि वे ट्रंप दौरे के कार्यक्रमों से अलग होकर दंगों के नियंत्रण में लगे थे. सवाल उठा कि दिल्ली पुलिस कुछ वीडियो में दंगाइयों को पत्थर चलाने दे रही है, पत्थर चला रही है और सीसीटीवी तोड़ रही है, अमित शाह ने कहा पुलिस अपने बचाव में कर रही थी. जवाबदेही के कई सवालों से घिरी दिल्ली पुलिस को आज गृहमंत्री का साथ मिला.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com