संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि वह सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी को महत्व नहीं देना चाहता है. कमेटी के सदस्यों को लेकर काफी आलोचना हो रही है और उनकी आलोचना के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट की भी हो रही है. किसान आंदोलन के 51 दिन हो गए. किसान मोर्चा का एक ब्लॉग है उस पर उन किसानों की एक सूची डाली गई जिनकी इन प्रदर्शनों के दौरान मौत हुई है. संयुक्त किसान मोर्चा ने इन्हें शहीद का दर्जा दिया है. इस ब्लॉग को अनुरूप संधु, सजनीत मंगत और हरिंदर हैप्पी चला रहे हैं. ब्लॉग में 24 नवम्बर से 13 जनवरी तक किसानों की मौत का विवरण है और इनसे जुड़ी प्रकाशित ख़बरों के लिंक भी दिए गए हैं. प्रदर्शन के 50 दिन पूरे होने पर मरने वाले शहीदों की संख्या 121 बताई गई है.
सूचना - इस विडियो में 32:00 मिनट पर एक पोस्टर दिखाया गया है जो 2019-20 और 2020-21 में पैडी की सरकारी ख़रीद की तुलना करता है। इस विडियो के निर्माता ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि ख़रीद के इन आँकड़ों को समझने में चूक हुई है और इसे 18 जनवरी 2021 के एपिसोड में ठीक कर दिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement