क्या दिल्ली पुलिस उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में उन लोगों को फंसा रही है या डरा रही है जिन्होने नागरिकता कानून के विरोध में हुए आंदोलन में हिस्सा लिया था. 12 सितंबर को खबर आती है कि पूछताछ के दौरान सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, जेएनयू की जयती घोष और योगेन्द्र यादव के भी नाम आए हैं. इन सभी को चार्जशीट में आरोपी नहीं बनाया गया है लेकिन नाम है. इस मामले में कई आंदोलनकारियों ने कई महीने जेल में काटे हैं. दिल्ली पुलिस ने रविवार रात उमर खालिद को गिरफ्तार कर लिया UAPA के तहत. आरोप है कि उमर ने ट्रम्प की यात्रा के दौरान लोगों को सड़कों पर उतरने के लिए कहा. उमर खालिद पर 18 धारा लगायी गयी है.
Advertisement
Advertisement