बिहार में नीतीश व्यवस्था में इन दिनों अपराध काबू से बाहर है. आए दिन एक के बाद एक अपराध के मामले सामने आते जा रहे हैं. दो दिन पहले पटना में इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर की हत्या के बाद खबर है कि मधुबनी जिले के हरलाखी थाना अंतर्गत कौवाहा बरही गांव में एक मूक-बधिर लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया. इतना ही नहीं पीड़ित बच्ची किसी आरोपी को पहचान न सके, इसलिए उसकी दोनों आंखें फोड़ देने की कोशिश की गई. पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को घटित इस वारदात को लेकर तीन युवकों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित बोल और सुन नहीं सकती है. इसलिए आरोपियों ने पूरी सोची समझी साजिश की थी. डॉक्टरों की माने तो नाबालिग बच्ची की एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई है. आरोपियों ने किसी नुकीली हथियार से उसकी दोनों आंखें फोड़ने की कोशिश की थी.
Advertisement
Advertisement