फर्ज कीजिए कि आपका दाखिला किसी सरकारी मेडिकल कॉलेज में होता है. दाखिले के समय आप फीस जमा करते हैं 52 हजार और कुछ समय बाद आपसे कहा जाए कि आपको हर साल 9 लाख 20 हजार रुपया बॉन्ड के रूप में अलग से जमा करने होंगे तो आप क्या करेंगे? इससे साथ-साथ फीस को बढ़ाकर 52 हजार से 80 हजार कर दिया जाए तो आप क्या करेंगे? सालाना बॉन्ड और फीस मिलाकर 10 लाख जमा करवाने होंगे. फीस बढ़नी चाहिए लेकिन क्या फीस एक बार में 50 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ जानी चाहिए? यह कमाल का काम हुआ है हरियाणा में.
Advertisement
Advertisement