तालाबंदी से बड़ा भारत बंद क्या हो सकता है जिसने करोड़ों लोगों की नौकरियां छीन लीं और जीडीपी को माइनस में पहुंचा दिया. कोरोना की लड़ाई भी हाथ से निकल गई और 6 महीने में 92 हजार से ज्यादा लोग मारे गए. किसान संगठनों ने आज भारत बंद किया था. इस भारत बंद में तमाम विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. विरोध को देखकर लगता ही है कि इस विषय पर कितनी सलाह ली गई होगी. इस बिल को अध्यादेश के जरिए लाया गया. गौरतलब है कि विधेयक राज्यों से भी उनके कई अधिकार छीन लेता है.
Advertisement
Advertisement