ऐसे बहुत कम दिन बचे हैं जिस दिन कोई इतिहास न बना हो, दिन के कंधे पर इतिहास का बोझ बढ़ता ही जा रहा है. अब बिना इतिहास के सोमवार या बुधवार आता ही नहीं है. कोई दिन ऐसा नहीं आता जिस दिन लोग ट्विटर पर जयंती,शिलान्यास, जय पराजय,पुण्यतिथि, उद्घाटन, स्थापना दिवस वगैरह वगैरह न मनाते हों. राफेल लड़ाकू विमानों के आने से भारत की ताकत में इजाफा माना जा रहा है. फ्रांस से भारत के लिए रवाना हुए राफेल (Rafale) लड़ाकू विमान की पहली खेप अंबाला एयरबेस पर पहुंच गई है. इससे पहले, जब राफेल विमान के पहले बैच ने भारतीय वायुसीमा में प्रवेश किया तो उनकी सुरक्षा में दो SU30 MKI विमान आसमान में पहुंच गए थे. फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) की उत्पादन इकाई से राफेल विमानों ने सोमवार को टेक ऑफ किया था. ये विमान लगभग 7,000 किलोमीटर की दूरी तय कर अंबाला पहुंचे हैं.
Advertisement
Advertisement