NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: MSP को तरसते मध्यप्रदेश के किसान

 Share

नये कृषि कानूनों को लेकर पक्ष-विपक्ष में अपनी दलीलें हैं. अगर कुछ बातें अच्छी हैं भी तो क्या उसका पालन होता है. नेतृत्व की नीतियों को नौकरशाही कैसे चला रही है इसका उदाहरण है सफेद सोना यानी कपास की मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक है. लेकिन हो क्या रहा है . कपास की अधिकृत सरकारी खरीदारी खुद भारतीय कपास निगम करता है लेकिन किसानों का आरोप है कि उन्हें एमएसपी नहीं मिल रहा. आलम ये है कि संघ से जुड़े किसान संगठन भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले बैठे हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com