NDTV Khabar

सांप काटे के इलाज के लिए नई दवा का ईजाद

 Share

केरल में पिछले दिनों भारी बारिश और बाढ़ के दौरान ऐसी भी कई घटनाएं सामने आईं जिनमें लोगों को सांपों ने काट लिया... देश में हर साल लगभग पचास हज़ार लोगों की मौत सांपों के काटने से होती है. हालांकि ये भी एक तथ्य है कि देश में पाए जाने वाले तीन सौ किस्म के सांपों में से महज़ दस फीसदी ही ज़हरीले होते हैं और इनमें भी चार किस्म के सांपों का ज़हर सबसे ख़तरनाक साबित होता है. ये हैं रसेल वाइपर, सॉ स्केल वाइपर, किंग कोबरा और करैत. अगर ये सांप काट लें और दवा मिलने में देरी हो जाए तो जान बचनी मुश्किल हो जाती है. यही नहीं जिस सांप ने काटा है अगर उसके बारे में पूरी जानकारी ना हो तो दवा तय करने में भी दिक्कत होती है. सांपों के काटने से जुड़ी दवा यानी एंटी वेनम सीरम सांपों के ही ज़हर से बनता है. इसके लिए सांपों को पकड़ कर उनका ज़हर निकाला जाता है और इस प्रक्रिया को अक्सर सांपों के साथ ज़्यादती भी माना जाता है. ऐसे में आईआईटी दिल्ली की एक रिसर्च काफ़ी कारगर साबित हो सकती है. आईआईटी ने एक दवा बनाई है जो किसी भी तरह के सांप के ज़हर पर कारगर हो सकती है और बाज़ार में मिलने वाली अन्य दवाओं के मुक़ाबले बहुत सस्ती भी होगी.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com