26 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी मन की बात में अंहिसा की बात करते हैं, 27 जनवरी को उनके ही मंत्री गोली मारने के नारे लगवाते हैं. ऐसा लगता है कि अहिंसा सिर्फ मन की बात बन कर रह गई है, ज़ुबान की बात कुछ और है. 25 जनवरी को राष्ट्रपति देश के युवाओं को गांधी की अहिंसा की याद दिलाते हैं. अगर राष्ट्रपति के संदेश और प्रधानमंत्री के मन की बात भारत सरकार के एक मंत्री तक नहीं पहुंच पा रही है तो प्रधानमंत्री को अनुराग ठाकुर से बात करनी चाहिए. अनुराग ठाकुर वित्त राज्य मंत्री हैं. दिल्ली की चुनावी सभा में अनुराग ठाकुर गोली मारने के नारे लगवा रहे हैं. उसके जवाब में दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानने वाली बीजेपी के कार्यकर्ता गोली मारने के नारे लगाते हैं. मंच पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर कई बार कहते हैं कि देश के गद्दारों को, जवाब में वही जवाब आता है. गोली मारो.. आगे का ज़िक्र हम नहीं कर सकते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में गोली मारने के नारे लग रहे हैं.
Advertisement
Advertisement