NDTV Khabar

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : प्रधानमंत्री के पैकेज के पिटारे से क्या निकलेगा

 Share

प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को संबोधित कर दिया है. मैं अर्थव्यवस्था या अर्थशास्त्री तो नहीं हूं, मगर 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री ने जो ललित निबन्धीय भूमिका बांधी है, उसे यही लगता है कि आर्थिक चुनौतियों या समस्याओं को आप उन्हें चाहे कितना ही बड़ा करके बताएं, वे उन्हें उस तरह नहीं देखते हैं. उनके देखने के नजरिए में पिछले छह साल में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. उनके नजरिए में भारत की अर्थव्यवस्था जीडीपी का 10 प्रतिशत, उन्होंने कहा, 20 लाख करोड़ एन टू 2020. तो 20 20 से 20 का राइम भी मिल गया साथ में. और नए नाम के साथ यह पैकेज आया है, जिसका नाम रखा गया है- 'आत्म निर्भर भारत.' जिसमें आत्मबल, आत्मविश्वास पर भी जोर दिया गया है कि जो नया अवसर बना है उसका फायदा भारत उठा सकता है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि अब हमें लोकल पर जोर देना होगा.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com