NDTV Khabar

प्राइम टाइम : बेरोज़गारों का दर्द आख़िर कौन समझेगा?

 Share

नौकरी सीरीज़ का 29वां अंक हाज़िर है. दिल्ली में एसएससी मुख्यालय के बाहर हज़ारों छात्र धरने पर बैठे हैं तो पटना की सड़कों पर दारोगा की परीक्षा को लेकर लाठी खा रहे हैं. राजस्थान के अखबारों में वहां हो रही सिपाही की भर्ती को लेकर प्रश्न पत्रों के लीक होने की खबरें छप रही हैं. भारत में ईमानदार परीक्षा व्यवस्था का होना बहुत ज़रूरी है. चयन आयोगों में कर्मचारियों की संख्या इतनी कम हो गई है कि उनके लिए भी इन बहालियों को संभालना मुश्किल है. कोर्ट मुकदमा कारण तो है मगर यही कारण है. अगर इनकी विश्वसनीयता होती तो यूपीएससी की तरह परीक्षाएं विवादित नहीं होतीं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com