यूनिवर्सिटी सीरीज़ धीरे-धीरे लौटती रहेगी. 27 अंक पर हमने छोड़ा था, अब 28वें से शुरू कर रहा हूं जो यहां से नए तरीके से चलेगी. एक नेता ने कहा है कि हिन्दुओं को मंदिर के लिए शहादत देनी पड़ेगी. उस नेता ने कब कहा कि हिन्दुओं के पढ़ाई लिखाई अस्पताल के लिए हम प्रतिनिधि शहादत देंगे. ये जिस शहादत की बात कर रहे हैं क्या आपको लगता है कि इसमें अच्छे घरों के लोग जाएंगे. इस सवाल से क्यों शुरू कर रहा हूं. इसलिए कर रहा हूं क्योंकि आप अपने शहर के किसी भी सरकारी कॉलेज में चले जाइये वहां देखिए कि पढ़ाई लिखाई की क्या हालत है. मेरा एक ही सवाल है. बच्चे को डॉक्टर बनाना है या दंगाई बनाना है. फैसला आपको करना है.
Advertisement
Advertisement