NDTV Khabar

प्राइम टाइम: क्या पाकिस्तान में बदलाव ला पाएंगे इमरान खान?

 Share

पाकिस्तान के आम चुनावों में चरमपंथी और धार्मिक संगठनों की हार हुई है. मुंबई हमलों के मुख्य आरोपी हाफिज़ सईद की अल्लाह ओ अकबर तहरीक को एक भी सीट नहीं मिली है. हाफिज़ सईद ने ख़ुद भी प्रचार किया था. उसकी पार्टी को पाकिस्तान चुनाव आयोग ने मान्यता नहीं दी थी. वहां से आ रही ख़बरों में बताया गया है कि बड़ी संख्या में ऐसे उम्मीदवारों की प्रांतीय और राष्ट्रीय असेंबली में हार हुई है. नतीजों का एलान नहीं हुआ है मगर इनकी हार पक्की बताई जा रही है. दूसरी तरफ इमरान ख़ान की पार्टी पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. नवाज़ शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ ने नतीजों को स्वीकार नहीं किया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com