दिल्ली में एक भीड़ से भरी सड़क पर 23 साल के अंकित सक्सेना की गला रेतकर हत्या कर दी गई और भीड़ खामोश रही. कोई उसे बचाने आगे नहीं आया आखिरकार जख्मी अंकित के पिता किसी तरह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे इस उम्मीद में कि शायद वह जिंदा है, लेकिन वो गुजर चुका था. मामला बीते एक फरवरी का है. अंकित के मारने वाले की कथित दोस्त या गर्लफ्रेंड के मां-बाप थे, जिन्हें अपनी लड़की की अंकित से दोस्ती पर ऐतराज था.
Advertisement
Advertisement