सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद 2 महिलाओं को मंदिर के अंदर जाने से रोक दिया गया. इनमें एक आंध्र की और दूसरी केरल के अल्लपुरा की महिला है. इन लोगों को वापस बेस कैंप भेज दिया गया है. सबरीमाला मंदिर में औरतों के जाने का रास्ता औरतें ही रोक रही हैं. कोर्ट के आदेश के बावजूद जब मंदिर खुला और औरतें अंदर जाने की कोशिश कर रही थीं तो उनके रास्ते में दूसरी महिलाएं ही खड़ीं थीं. साफ दिखाता है कि औरतों के खिलाफ ये नफरत जेंडर न्यूट्रल है या फिर महिलाओं को ही महिलाओं के खिलाफ इस्तमाल किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement