राफेल का मामला फिर गरम हो गया है. फ्रांस की वेबसाइट 'मीडियापार्ट' ने फिर एक नई जानकारी सामने रखी है. वेबसाइट ने दसॉल्ट के एक दस्तावेज के हवाले से दावा किया है कि राफेल सौदे के बदले 'दसॉल्ट को रिलायंस से डील करने को कहा गया. 'मीडिया पार्ट' के पत्रकार एंटॉन रॉगेट कहते हैं कि बैठक के लिखित ब्योरे के मुताबिक दसॉल्ट कंपनी में नंबर 2 के अधिकारी साफ़ तौर पर कहते हैं कि 36 राफेल का कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए दसॉल्ट को रिलायंस से डील करने को कहा गया. वहीं दसॉल्ट ने कहा है कि उसने स्वेच्छा से रिलायंस का चुनाव किया.
Advertisement
Advertisement