NDTV Khabar

रणनीति : पीएनबी की लूट के हिस्सेदार कौन-कौन?

 Share

सीबीआई ने सोमवार को PNB का ब्रेडी हाउस ब्रांच सील कर दिया है. लोगों के बैंक परिसर में आने पर रोक लगा दी गई है. CBI और ED की इंक्वायरी तेज हो रही है. सवाल है कि पंजाब नेशनल बैंक में घपला हुआ कैसे? आयात-निर्यात के काम से जुड़ी कंपनियों को विदेशी मुद्रा की ज़रूरत पड़ती है. ऐसी कंपनियों को उनके भारतीय बैंक एलओयू जारी करते हैं- यानी लेटर ऑफ़ अंडरटेकिंग. ये काम 'स्विफ्ट' नाम के प्लैटफॉर्म के ज़रिए होता है. इससे 200 देशों की 11,000 से ज़्यादा कंपनियां जुड़ी हैं. अब ये सामने आ रहा है कि 'स्विफ्ट' के पासवर्ड जो बैंक के अधिकारियों के पास ही होने चाहिए और जो तीन स्तर पर काम होता है. पीएनबी के मामले में एक ही आदमी ने दो-दो काम किए. आरोप यह है कि 'स्विफ़्ट' के पासवर्ड नीरव मोदी के लोगों के पास थे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com