NDTV Khabar

रणनीति : क्या तीसरा मोर्चा बीजेपी का अश्वमेध रोक पाएगा?

 Share

उत्तर पूर्व राज्यों में बीजेपी का शानदार जीत ने उसके चुनाव जीतने की रेस में नई जान फूंक दी है. काडर के लिए बड़ी मनोवैज्ञानिक जीत है जो कुछ उपचुनावों में हुई हार को पलटने का दम रखती है. त्रिपुरा में बीजेपी की शानदार जीत और उत्तर पूर्व में तीन राज्यों में सरकार बनाने में बीजेपी कामयाब रही है. नागालैंड और मेघालय में बीजेपी की सरकार बनाने में कामयाबी, उत्तर पूर्व में बीजेपी शून्य से शिखर तक पहुंच रही है. बीजेपी की लहर को रोकने के लिए एकजुट होने की रणनीति तैयार कर रही है विपक्ष. इसी रणनीति के तहत सपा और बसपा ने यूपी में राज्यसभा और उपचुनावों के लिए हाथ मिला लिया है. गैर कांग्रेसी दलों की नई मोर्चाबंदी बीजेपी को रोकने के लिए हो रही है. इसलिए यूपी में माया-अखिलेश साथ दिख रहे हैं. इस गठबंधन का ताप बीजेपी महसूस भी कर रही है, इसीलिए योगी आदित्यनाथ ने आज इनकी दोस्ती की तुलना सांप-छुछुंदर के मुहावरे से कर डाली.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com