लोकसभा चुनाव के आख़िरी दौर में जिन 59 सीटों पर वोट डाले जाने हैं उनमें से एक सीट है वाराणसी जहां से ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार चुनाव मैदान में हैं. यहां से महागठबंधन ने पहले बीएसएफ़ के बर्ख़ास्त जवान तेज बहादुर यादव को उतारा था लेकिन उनका पर्चा रद्द होने के बाद अब युवा उम्मीदवार शालिनी यादव महागठबंधन की उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने यहां से स्थानीय नेता अजय राय को उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में बीजेपी इस लड़ाई को एकतरफ़ा जताने की कोशिश करती रही है. लेकिन कांग्रेस हो या एसपी-बीएसपी कोई भी यहां प्रधानमंत्री के आगे हार मानने को तैयार नहीं. गुरुवार को वाराणसी में हुई महागठबंधन की रैली में ये साफ़ दिखाई दिया.
Advertisement
Advertisement