रैप के
'बादशाह'

Image credit: Getty

बादशाह का जन्म 19 नवंबर, 1985 को दिल्ली में हुआ था. उनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है.

@Instagram/badboyshah

बादशाह ने दिल्ली के बाल भारती पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की. बादशाह ने चंडीगढ़ से सिविल इंजीनियरिंग की है.

Image credit: Getty

बादशाह ने चंडीगढ़ के कॉलेज में रहते हुए रैप राइटिंग शुरू की. उन्होंने कहा था कि वह रैपर नहीं बनते तो IAS अफसर जरूर बनते.

@Instagram/badboyshah

बादशाह ने मशहूर सिंगर योयो हनी सिंह के साथ 2006 में अपने करियर की शुरुआत की थी.

Image credit: Getty

बादशाह ने 2012 में सॉन्ग 'कर गई चुल' रिलीज किया. यह गाना फिल्म 'कपूर एंड सन्स (2016)' में शामिल किया गया.

Image credit: Getty

बादशाह और आस्था गिल का गाना 'डीजे वाले बाबू' ने ऐसा धमाल मचाया कि वह 24 घंटे में आईट्यून चार्ट्स में नंबर वन पर आ गया.

Image credit: Getty

बादशाह ने रैप के अलावा 'तरीफां', 'बोलो हर हर', 'आओ कभी हवेली पे' सॉन्ग भी गाए. 

Image credit: Getty

2017 से 2019 तक बादशाह का नाम इंडिया के हाइएस्ट पेड सेलिब्रिटी के तौर पर फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की लिस्ट रहा.

Image credit: Getty

बादशाह 2016 में यू-ट्यूब म्यूजिक चार्ट्स, बीबीसी एशियन नेटवर्क्स चार्ट्स पर अपना नाम बनाने में सफल रहे. 

Image credit: Getty

2020 में आया बादशाह का गाना 'गेंदा फूल' भारतीय इतिहास के सबसे सफल और कॉन्ट्रोवर्शियल गाने में से एक बना.

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य खबरों
 के लिए यहां क्लिक करें 

Image credit: Getty

movies.ndtv.com/hindi