बॉलीवुड से हॉलीवुड में लहराया
परचम

Image credit: Getty

इरफान खान

इरफान ने 'लाइफ ऑफ पाई', 'स्लमडॉग मिलेनेयर', 'अ माइटी हार्ट' और 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया.

Video credit: Getty

ऐश्वर्या राय

ऐश्वर्या राय 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस', 'द मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस', 'द पिंक पैंथर 2' और 'द लास्ट लीजन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है.

Image credit: Getty

अमिताभ बच्चन

अमिताभ भी हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो के साथ उनकी फिल्म 'द ग्रेट गेट्सबाई' में दिखे थे. उनकी यह एकमात्र हॉलीवुड फिल्म थी.

Image credit: Getty

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका ने टीवी शो 'क्वांटिको' के जरिए हॉलीवुड में कदम रखा था. वह अमेरिकन नेटवर्क सीरीज में काम करने वाली दक्षिण एशिया की पहली महिला बनी थीं.

Image credit: Getty

अनुपम खेर

उन्होंने 'सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक', 'स्पीडी सिंह', 'बेंड इट लाइक बेकहम' और 'ब्राइड एंड प्रेजुडिस' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.

Image credit: Getty

नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह 'द मॉनसून वेडिंग', 'द लीग ऑफ एक्स्ट्राऑर्डिनरी जेंटलमैन' और 'द ग्रेट न्यू वंडरफुल' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Image credit: Getty

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड फिल्म 'XXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में विन डीजल के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी.

Image credit: Getty

अनिल कपूर

अनिल कपूर ने बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया तो हैं ही उन्होंने 'स्लमडॉग मिलेनेयर' और 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' से हॉलीवुड में भी नजर आए.

Image credit: Getty

ओम पुरी

दिवंगत एक्टर ओमपुरी 'सिटी ऑफ जॉय', 'माइ सन द फैनेटिक', 'ईस्ट इज ईस्ट, वुल्फ', 'घोस्ट एंड द डार्कनेस' और 'चार्ली विल्सन्स वॉर' में नजर आ चुके हैं.

Image credit: Getty

अली फजल

अली फजल 'फुकरे' से चर्चा में आए लेकिन वह हॉलीवुड में 'फ्यूरियस 7', 'विक्टोरिया ऐंड अब्दुल' और 'डेथ ऑन द नाइल' जैसी फिल्में कर चुके हैं.

Image credit: Getty

https://khabar.ndtv.com/news/bollywood


एंटरटेनमेंट की और ख़बरों के लिए

Image credit: Getty
क्लिक करें