बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
का
आर्मी कनेक्शन

Image credit: Getty

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा एक सैन्य अधिकारी हैं. खुद अनुष्का शर्मा ने भी अपनी पढ़ाई आर्मी स्कूल से की है.

Image credit: Getty

लारा दत्ता

मिस युनिवर्स रह चुकीं लारा के पिता एल.के दत्ता और बड़ी बहन सबरीना वायुसेना से जुड़े हैं. एक्ट्रेस के पिता जहां रिटायर्ड विंग कमांडर हैं तो वहीं बहन भी वायुसेना में अफसर हैं.

Image credit: Getty

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा का भी पारिवारिक बैकग्राउंड आर्मी से जुड़ा है. उनके पिता दुर्गानंद जिंटा और बड़े भाई दीपांकर भारतीय थलसेना में अफसर थे.

Image credit: Getty

प्रियंका चोपड़ा

पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में सिक्का चलता है. पिता दिवंगत अशोक चोपड़ा और मां मधु चोपड़ा भारतीय सेना में चिकित्सक थे.

Image credit: Getty

सेलीना जेटली

सेलीना के पिता वी.के. जेटली भी भारतीय सेना में हैं. वहीं उनके भाई भारतीय थलसेना के विशेष दल में कार्यरत हैं.

Image credit: Getty

गुल पनाग

गुल के पिता भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल थे. बताया जाता है कि इस वजह से गुल पनाग का परिवार कई जगहों पर रहा है.

Image credit: Getty

नेहा धूपिया

नेहा धूपिया ने भी आर्मी स्कूल में पढ़ाई की है. जहां एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपना करियर बनाया तो वहीं उनके पिता प्रदीप सिंह धूपिया भारतीय नौसेना में कमांडर थे.

Image credit: Getty

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन के पिता शुबेर सिंह भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर थे. एक्ट्रेस ने दिल्ली स्थित एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट से अपनी पढ़ाई की.

Image credit: Getty

चित्रांगदा सिंह

चित्रांगदा सिंह के पिता निरंजन सिंह भारतीय थलसेना में कर्नल रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस के भाई दिग्विजय सिंह चहल एक गोल्फर हैं.

Image credit: Getty

सिमी ग्रेवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी होस्ट सिमी ग्रेवाल के पिता जे.एस ग्रेवाल ने भारतीय थलसेना में ब्रिगेडियर की रैंक तक सेवा दी थी.

Image credit: Getty

https://khabar.ndtv.com/news/bollywood


एंटरटेनमेंट की और ख़बरों के लिए

Image credit: Getty
क्लिक करें