दिलीप जोशी
 उर्फ जेठा लाल

Image credit :Getty

दिलीप जोशी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 26 मई, 1968 को हुआ. 

Image credit : Getty

बीकॉम की पढ़ाई के दौरान दिलीप जोशी को एक्टिंग का शौक चढ़ा और वह रंगमंच से जुड़ गए.

Image credit : Getty

दिलीप जोशी ने 1989 में सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.

Image credit : Getty

दिलीप जोशी गुजराती फिल्मों में भी काम कर चुके हैं और वहां भी लोकप्रिय एक्टर रहे हैं. 

Image credit : Getty

टेलीविजन की दुनिया में उन्होंने 1995 में 'कभी यह कभी वो' से कदम रखा.

Image credit : Getty

दिलीप कॉमेडी सीरियल 'एफआईआर' में भी कई किरदार निभा चुके हैं. 

Image credit : Getty

दिलीप 2008 से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं.

Image credit : Getty

रिपोर्टों के मुताबिक दिलीप 'तारक मेहता...' के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. 

Image credit : Getty

मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए

Image credit : Getty