दिलजीत दोसांझ

 द लॉयन ऑफ पंजाब

Image credit: Getty

दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी, 1984 पंजाब के जालंधर के दोसांझ कला में हुआ.

Image credit: Getty

दिलजीत दोसांझ की बड़ी बहन और छोटा भाई है. उनके पिता पंजाब रोडवेज के एम्प्लॉई रहे हैं. 

Image credit: Getty

दिलजीत को गायकी का शौक बचपन से थे और वह गुरुद्वारे में कीर्तन किया करते थे.

Image credit: Getty

दिलजीत ने 2011 में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और 'द लॉयन ऑफ पंजाब' थी.

Image credit: Getty

दिलजीत का हनी सिंह के साथ सॉन्ग 'लक 28 कुड़ी दा' ने उन्हें लोकप्रियता की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.

Image credit: Getty

दिलजीत की 'जट्ट ऐंड जूलियट (2012)' पंजाब की सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी.

Image credit: Getty

दिलजीत ने 'उड़ता पंजाब' फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. 

Image credit: Getty

दिलजीत 'सांझ फाउंडेशन' के नाम से एनजीओ चलाते हैं. 

Image credit: Getty

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें 

Image credit: Getty