खिलाड़ी जो बन गए

'फिल्म स्टार'

Image credit: Getty

दारा सिंह खेल की दुनिया से फिल्मों में सिक्का जमाने वाली शुरुआती हस्तियों में से एक. ढेरों फिल्मों-सीरियल्स के अलावा वह 'कल हो ना हो' में भी दिखे थे.

Image credit : Getty

बाएं हाथ के बल्लेबाज विनोद कांबली संजय दत्त के साथ 2002 में 'अनर्थ' फिल्म में नजर आए थे. विनोद ने तीन फिल्में की हैं. 

Image credit: Getty

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे संदीप पाटिल 1985 में आई फिल्म 'कभी अजनबी थे' में नजर आए थे.

Image credit: Getty

दीपिका पादुकोण नेशनल लेवल की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं, हालांकि, बाद में उन्होंने बैडमिंटन छोड़ एक्टिंग में अपना करियर बनाया.

Video  credit: Getty

क्रिकेटर अजय जड़ेजा ने 2003 में 'खेल' फिल्म से डेब्यू किया था. हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी.

Image credit: Getty

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम में विकेटकीपर रहे सैयद किरमानी भी संदीप पाटिल के साथ 'कभी अजनबी थे' में नजर आए थे.

Image credit: Getty

भारत के फेमस बॉक्सर ने साल 2014 में आई फिल्म 'फुगली' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चल नहीं पाई थी.

Image credit: Getty

भारतीय रग्बी टीम के खिलाड़ी राहुल बोस ने 2003 की 'झंकार बीट्स' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्मों के साथ राहुल ने रग्बी खेल भी खेला.

Image credit: Getty

भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'राजधानी एक्सप्रेस' से बॉलीवुड में कदम रखा था.

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य ख़बरों के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें