इरफान खान
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का बेताज बादशाह

Image credit: Getty

इरफान खान का पूरा नाम साहेबजादे इरफान अली खान है. उनका जन्म 7 जनवरी, 1967 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था.

इरफान ने जयपुर से एमए किया और 1984 में दिल्ली का नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जॉइन कर लिया. 

बासु चटर्जी की फिल्म 'कमला की मौत' (1989) में इरफान नजर आए, और फिर 'एक डॉक्टर की मौत' फिल्म में भी दिखे.

Image credit: Getty

इरफान को 'वॉरियर' (2001) फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई और 'अ माइटी हार्ट' (2007) को भी सराहा गया.

Image credit: Getty

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'मकबूल' ने उन्हें बॉलीवुड में भी पहचान दिलाई, और उनकी एक्टिंग का लोहा मनवाया. 

Image credit: Getty

बॉलीवुड में उन्होंने 'हासिल', 'मेट्रो', 'पीकू', 'हैदर', 'गुंडे', 'तलवार', 'हिंदी मीडियम', 'द लंच बॉक्स' और 'द नेमसेक' जैसी फिल्मों में काम किया. 

Image credit: Getty

इरफान हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड', 'स्लमडॉग मिलेनेयर' और 'लाइफ ऑफ पाई' में नजर आए, और वह अहम किरदार में थे.

Image credit: Getty

इरफान हॉलीवुड फिल्म 'इन्फर्नो' में नजर आए थे, इस फिल्म में उनके साथ सुपरस्टार टॉम हैंक्स भी थे.

@Youtube/Abhishek Thukral

इरफान को पतंगें उड़ाने का बेहद शौक था, और बचपन में वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने की हसरत रखते थे. 

Image credit: Getty

इरफान ने 2016 में अपने नाम से 'खान' हटवा दिया था, क्योंकि वह अपने काम को अपनी पहचान बनाना चाहते थे.

Image credit: Getty

मार्च 2018 में इरफान को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने की बात सामने आई थी, और वह तभी से इस बीमारी से जंग लड़ रहे थे.  

@bollywoodstarkidsofficial/Instgram 

इरफान का निधन 29 अप्रैल, 2020 को हुआ. इरफान ने 53 वर्ष की उम्र में अलविदा कहा. 

Image credit: Getty

क्लिक करें

क्लिक करें