हरफनमौला
कमल हासन

Image credit: Getty

कमल का जन्म 7 नवंबर 1954 को चेन्नई के परमकुडी में हुआ था. उनके पिता डी. श्रीनिवासन एक वकील थे.

Image credit: Getty

कमल हासन ने 6 साल की उम्र से ही बतौर चाइल्ड एक्टर काम करना शुरू कर दिया था. 'कलत्तुर कन्नम्मा' के लिए राष्ट्रपति अवॉर्ड भी मिला.

Image credit: Getty

फिल्मों में खुद को स्थापित करने से पहले वे डांस असिस्टेंट भी रह चुके थे.

Image credit: Getty

कमल हासन ने 1974 में मलयालम फिल्म 'कन्याकुमारी' में लीड रोल किया. कमल हासन को फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी मिला.

Image credit: Getty

कमल हासन ने तमिल सिनेमा में फिल्म 'अपूर्वा रागंगल' से बतौर लीड एक्टर एंट्री की.

Image credit: Getty

1976 में कमल हासन ने 'मनमद लीलै' फिल्म और 'ऊतप्पु कण सिमिटुकिरुदु' जैसी फिल्मों में काम किया.

Image credit: Getty

कमल हासन ने बॉलीवुड में 'एक दूजे के लिए' फिल्म से कदम रखा. इसके बाद वह 'सदमा', 'चाची 420', 'सागर', जैसी कई फिल्मों में दिखे.

कमल हासन की फिल्म 'हे राम' को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भी चुना गया था. फिल्म में महात्मा गांधी और भारत के विभाजन से जुड़ी कई बातें बताई गई थीं. 

कमल हासन को चार नेशनल अवॉर्ड, 19 फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है. 1990 में पद्मश्री और 2014 में पद्म भूषण भी मिले.

Image credit: Getty

कमल हासन ने मक्कल निधि मैय्यम पार्टी बनाई. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत भी आजमाई.

Image credit: Getty

मनोरंजन की अन्य खबरों
 के लिए यहां क्लिक करें 

Image credit: Getty

movies.ndtv.com/hindi