नेहा कक्कड़
 
का बुलंदियों तक
का सफर

Image credit : Getty

नेहा कक्कड़ का जन्म 6 जून, 1988 को उत्तराखंड के ऋषिकेश में हुआ था. पिता कॉलेज के बाहर समोसे बेचते थे तो मम्मी एक गृहणीं थीं.

@instagram/nehakakkar

गायकी की शुरुआत 4 साल की उम्र में ही हो गई थी. दरअसल, वह अपने भाई-बहनों के साथ माता के जागरण में गाती थीं.

@instagram/nehakakkar

16 साल की उम्र तक जागरण में भजन गाए. वह एक दिन में करीब चार से पांच जागरण में अपने भाई-बहनों के साथ गाती थीं.

@instagram/nehakakkar

2006 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' में कदम रखा. हालांकि, इस शो से वह जल्दी ही एलिमिनेट हो गईं.

Image credit: Getty

शुरुआती दिनों में भले ही बॉलीवुड में काम नहीं मिला, लेकिन कॉन्सर्ट्स के जरिए नेहा ने अपनी पहचान बनाई. 'जय माता दी गर्ल' के नाम से मशहूर हुई.

Image credit: Getty

2008 में मीट ब्रदर्स के साथ 'नेहा द रॉकस्टार' एल्बम रिलीज की. उन्होंने फिल्म मीराबाई नॉटआउट के लिए 'हाय रामा' सॉन्ग भी गाया.

Image credit: Getty

2009 में ‘ब्लू' फिल्म के लिए ए.आर रहमान के साथ काम किया. इसके साथ ही उन्होंने 'ना आना इस देस लाडो' के टाइटल ट्रैक के लिए भी आवाज दी.

Image credit: Getty

बॉलीवुड में 'सेकण्ड हैंड जवानी', 'सनी सनी' और 'लंदन ठुमकदा' सॉन्ग से पहचान हासिल की. इसके बाद उन्होंने आओ राजा और 'तू इश्क मेरा' भी गाया.

Image credit: Getty

'दिलबर' सॉन्ग बिलबोर्ड चार्ट में नंबर तीन पर आने वाला पहला भारतीय गाना बना. नेहा कक्कड़ 'इंडियन आइडल' की जज भी रह चुकी हैं.

Image credit: Getty

नेहा कक्कड़ ने 24 अक्तूबर, 2020 को सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी कर ली.

@instagram/nehakakkar

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Image credit: Getty

movies.ndtv.com/hindi