प्रभास

बाहुबली से आदिपुरुष तक

Image credit: Getty

प्रभास का पूरा नाम 'उप्पलपाटि वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू हैं. उनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 में निर्माता यू. सूर्यनारायण राजू के घर हुआ.

Image  credit: Getty

Heading 2

प्रभास ने अपने करियर की शुरुआत 2002 में तेलुगू फिल्म 'ईश्वर' से की थी. फिल्म के लिए एक्टर को 'नंदी अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर' से नवाजा गया था.

Image credit: Getty

Heading 2

प्रभास ने यूं तो अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में कीं, लेकिन 'बाहुबली' में उनके दमदार किरदार के बाद काफी लोकप्रियता मिली.

2017 में 'बाहुबली 2' रिलीज हुई. फिल्म ने केवल 10 दिनों में फिल्म ने 1000 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया था.

प्रभास ने अपने करियर के चार साल बाहुबली फिल्म को दिए हैं और इस दौरान उन्होंने कोई दूसरी फिल्म साइन नहीं की.

Image credit: Getty

2019 में प्रभास एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म 'साहो' में नजर आए थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.

प्रभास को बिरयानी और बटर चिकन बेहद पसंद हैं, और वह होटल बिजनेस में जाना चाहते थे.

@Instagram/actorprabhas

बाहुबली की शूटिंग खत्म करने के बाद सबसे पहले वह यूरोप ट्रिप पर वैकेशन के लिए गए थे. 

Image credit: Getty

प्रभास रामायण पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष' में लीड रोल निभाने जा रहे हैं.

प्रभास की आने वाली फिल्म में 'राधे श्याम' भी है, जिसे बहुत ही भव्य स्तर पर बनाया जा रहा है.

मनोरंजन की अन्य
ख़बरों के लिए क्लिक करें 

movies.ndtv.com/hindi