रिहाना : ग्रैमी से हाइएस्ट पेड सेलिब्रिटी तक

Image credit : Getty

रिहाना का जन्म 20 फरवरी, 1988 को सेंट माइकल में हुआ था. 7 साल की उम्र में उन्होंने सिंगिंग शुरू कर दी.

Image credit : Getty

2003 में ही रिहाना की मुलाकात रिकॉर्ड प्रोड्यूसर इवान रॉजर्स से हुई, जिसने उन्हें यूएस डेमो टेप्स भी रिकॉर्ड करने के लिए आमंत्रित किया.

Image credit : Getty

रिहाना ने स्कूल की छुट्टियों के बीच ही 'पॉन डे रिप्ले' और 'द लास्ट टाइम' ट्रैक्स रिकॉर्ड किये, जिसे उनके डेब्यू एल्बम 'म्यूजिक ऑफ द सन' में भी शामिल किया गया.

Image credit : Getty

रिहाना ने 2005 में जेफ जैम में काम किया, जहां उन्होंने अपनी पहली एल्बम 'म्यूजिक ऑफ द सन' और 'ए गर्ल लाइक मी' से खूब लोकप्रियता हासिल की.

Image credit : Getty

रिहाना के ये दोनों ही एल्बम बिलबोर्ड चार्ट में भी टॉप टेन में शामिल हो गए. सिंगल अंब्रेला सॉन्ग के जरिए रिहाना को पहला ग्रैमी अवॉर्ड भी मिला.

Image credit : Getty

रिहाना ने 'रेटेड आर', 'लाउड', 'टॉक डैट टॉक' और 'अनअपॉलोजेटेटिक' एल्बम से भी धमाल मचा दिया. वहीं 'अपॉलोजेटिक' बिलबोर्ड चार्ट में भी नंबर वन रहा.

Image credit : Getty

फोर्ब्स के अनुसार रिहाना हाइएस्ट पेड सेलिब्रिटी भी रह चुकी हैं.

Image credit : Getty

रिहाना ने करियर में 9 ग्रैमी अवॉर्ड, 13 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड, 12 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्क और 6 गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए.

Image credit : Getty

लॉग इन करें